अहमदाबाद के पास  बसा है स्वर्ग जैसे अद्भुत नजारों वाला हिल स्टेशन, सर्दियों में मिलेगा ट्रिप का भरपूर मजा

thebravebharat.com

गुजरात का अहमदाबाद शहर देश के प्रमुख शहरों में शामिल है. यह शहर खूबसूरती में भी काफी खास है.

गुजरात के इस खूबसूरत शहर अहमदाबाद के पास एक हिल स्टेशन भी है, जहां टूरिस्ट को जरूर विजिट करना चाहिए.

अहमदाबाद के पास बसे इस हिल स्टेशन को माउंट आबू के नाम से जाना जाता है.

दरअसल माउंट आबू हिल स्टेशन राजस्थान के जोधपुर शहर के सिरोही के पास स्थित प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है.

अहमदाबाद के पास बसा माउंट आबू हिल स्टेशन खूबसूरत नजारों से भरपूर है.

माउंट आबू हिल स्टेशन की ट्रिप सर्दियों में विजिट के लिए काफी यादगार ट्रिप साबित होगी.

गुजरात के अहमदाबाद शहर से राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू की दूरी करीब 222.7 किमी है.