ये हैं देश के सबसे  महंगे Pin code वाले एरिया, जहां देश के धन्ना सेठों ने बनाया है अपना आशियाना

thebravebharat.com

हर कोई चाहता है कि उसका एक अपना एक बड़ा सा घर हो जिसमें सारी सुविधाएं हो और घर के आस पास सारी चीजें हो. 

देश में कई ऐसी महंगी जगहे हैं, जहां पर देश के रईसों ने अपना घर बसा रखा है

इस स्टोरी में हम आपको इन महंगी जगहों के पिन कोड के बारे में बता रहे हैं जहां देश के रईस लोग रहते हैं.

400006- यह नेपियन सी रोड मुंबई का पिन कोड है जहां कई सारे औद्योगिक दिग्गज रहते हैं. 

400026- अल्टामोंड रोड मुंबई का पिन कोड है. यहां अंबानी जैसे बड़े उद्योग पतियों के घर हैं. 

110003- यह कोड गोल्फ लिंक्स दिल्ली का है. यह क्षेत्र अपने भव्य घरों के लिए जाना जाता है.

110021- यह दिल्ली के चाणक्य पुरी का कोड है. यह जगह लग्जरी घर, हरी-भरी जगहों के लिए मशहूर है. 

400049- यह मुंबई का जुहू इलाका है जहां अधिकतर बॉलीवुड हस्तियों के घर हैं.