कोई टूरिस्ट प्लेस  नहीं ये हैं भारत के 5 रेलवे स्टेशन, जिनकी खूबसूरती देख दिवाने हो जाते हैं लोग 

thebravebharat.com

हम में से हर कोई कभी ना कभी ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जरूर गए होंगे.

लेकिन क्या कभी आपने किसी ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में सुना है, जो अपनी खूबसूरती के कारण टूरिस्ट प्लेस से कम नहीं लगते हैं.

इस स्टोरी में आपको 5 ऐसे ही रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं.

नागपुर- महाराष्ट्र का यह Railway Station आधुनिक डिजाइन और वारली कला का मिश्रण है और बहुत ही सुंदर है.

कोझिकोड- केरल का यह रेलवे स्टेशन राज्य की स्थापत्य शैली के लिए बहुत मशहूर है.

कटक- यह स्टेशन लाल ईंटों से बना है और पुराने जमाने के आकर्षण को दर्शाता है.

उदयपुर- यह जगह राजस्थान के राजाओं की शाही शान की याद दिलाता है.

कानपुर- यह भारत के सबसे व्यस्त स्टेशन में से एक है. साथ ही यह अपनी नव-शास्त्रीय वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है.