बालों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं हैं ये 5 तेल, जड़ से बना देंगे मजबूत

thebravebharat.com

आजकल हर किसी में बालों की समस्या देखी जा सकती है.

लोगों को छोटी उम्र से ही बाल झड़ने की समस्या हो रही है. अगर आप भी इन समस्याओं परेशान गहै तो ये स्टोरी आप के लिए है.

तिल का तेल -तिल का तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. ये बालों को जड़ से मजबूत बनाता है और डैंड्रफ को दूर करने के काम में आता है.

आंवले का तेल -आंवले का तेल विटामिन सी से भरपूर होता है.इस तेल को रोज बालों में लगाने से हेयर ग्रोथ अच्छा होता है.

ऑलिव ऑयल-ऑलिव ऑयल बालों  में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं.जो की बालों को जड़ से मजबूत बनाने के काम में आता है.

बादाम का तेल- बादाम के तेल में विटामिन ई, विटामिन ए और पौटैशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो बालों के लिए रामबाण से कम नहीं होते हैं.

कैस्टर ऑयल -कैस्टर ऑयल जिसको आरंडी का तेल कहते हैं. ये बालों के मोटाई के लिए अच्छा माना जाता है.