
Ahemdabad Plane Crash: एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो लंदन जा रही थी, टेक ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई। यह हादसा अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के ठीक दो मिनट बाद हुआ। विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर यानी कुल 242 लोग सवार थे।दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर विमान ने उड़ान भरी और 1 बजकर 40 मिनट पर अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर के साथ ही विमान में भीषण आग लग गई और आसमान में काले धुएं का गुबार देखा गया।
विमान में कौन-कौन थे सवार?
इस फ्लाइट में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस विमान में सवार थे।रेस्क्यू ऑपरेशन शुरूहादसे के तुरंत बाद दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। साथ ही BSF और NDRF की टीमों को भी रेस्क्यू में लगाया गया है। एनडीआरएफ की तीन टीमें गांधीनगर और तीन वडोदरा से भेजी गई हैं।
केंद्र सरकार अलर्ट
हादसे की जानकारी मिलते ही नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद रवाना हो गए। DGCA और अन्य जांच एजेंसियों की टीमें जांच में जुटी हैं।एयर इंडिया का बयान एअर इंडिया ने सोशल मीडिया पर पुष्टि करते हुए कहा कि फ्लाइट AI-171 टेक ऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गई। कंपनी ने कहा कि अभी नुकसान की पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद की जा रही है।
एअर इंडिया चेयरमैन ने जताया दुख
एअर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने हादसे पर गहरा दुख जताया और कहा कि सभी प्रभावितों को मदद पहुंचाई जा रही है। कंपनी की तरफ से इमरजेंसी हेल्पलाइन और सपोर्ट टीम भी तैनात कर दी गई है।जांच एजेंसियां हादसे की असली वजह पता करने में लगी हुई हैं। सोशल मीडिया पर इस हादसे के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें आग और धुआं साफ देखा जा सकता है।