
Whatsapp Tricks: हम में से आजकल हर कोई Whatsapp का यूज कर रहा है. Whatsapp अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए अपडेट्स लाता रहता है. हाल ही में Whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए Delete for everyone का फीचर लाया था. जिसकी मदद से अगर आप सामने वाले को गलती से कुछ गलत मैसेज भेज दिए है तो उसको आप डिलीट कर सकते हैं. जिससे यूजर्स को काफी सुविधा मिलती है. लेकिन हम में से कई लोग होते हैं कि जिनको जानने की इच्छा होती है कि सामने वाले ने क्या मैसेज भेज कर डिलीट किया है. आज अपने इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप सामने वाले के द्वारा Delete किए गए मैसेज को कैसे पढ़ सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसके बारे में.
नोटिफिकेशन हिस्ट्री (Notification history) करेगी मदद
आप सामने वाले का डिलीट किया हुआ मैसेज पढ़ना चाहते हैं तो इसमें आपकी मदद आपके फोन की नोटिफिकेशन हिस्ट्री मदद करेगी. अगर आपने अपने फोन में नोटिफिकेशन हिस्ट्री को ऑन कर रखा है, तो डिलीट हुए मैसेज को पढ़ना बहुत आसान हो जाता है. जब कोई आपको WhatsApp पर मैसेज भेजता है, तो उसका नोटिफिकेशन आपके फोन में सेव हो जाता है. भले ही वह मैसेज बाद में डिलीट कर दिया जाए, लेकिन नोटिफिकेशन में वह मैसेज दिखाई देता रहेगा.
कैसे पढ़ें डिलीटेड मैसेज (How To Read Deleted Whatsapp Messages)
1.सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं.
2.अब यहां नोटिफिकेशन के सेक्शन को सेलेक्ट करें.
3.नोटिफिकेशन के ऑप्शन में जाकर आपको मोर या एडवांस सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
4.इसके बाद नोटिफिकेशन हिस्ट्री के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
5.नोटिफिकेशन हिस्ट्री को सेलेक्ट करने के बाद आपको वॉट्सऐप के डिलीट मैसेज शो हो जाएंगे.
अन्य तरीके क्या हैं?
हालांकि नोटिफिकेशन हिस्ट्री सबसे आसान तरीका है, लेकिन कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स भी मौजूद हैं जो दावा करते हैं कि वे डिलीट हुए WhatsApp मैसेज को रिकवर कर सकते हैं. लेकिन इन ऐप्स की विश्वसनीयता के बारे में कोई गारंटी नहीं होती है और इनका उपयोग करने से आपके डेटा की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.
Comments are closed.