
Cricket Records: क्रिकेट का खेल अनिश्चितताओं से भरा हुआ है. हर साल इस खेल में रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं जैसे विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे अधिक शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा था. लेकिन एक दिन ऐसा भी था जब गेंदबाज विकेटों के लिए भीख मांग रहे थे लेकिन उनके हाथ कुछ ना लगा औप पिछले 19 सालों से ये Unbreakable Record बना हुआ है.
कोलंबो में रनों की बाढ़
2006 में कोलंबो के मैदान पर हुआ ये कारनामा आज भी हर क्रिकेट प्रेमी के दिमाग में ताजा है. श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए इस मैच में South Africa ने टॉस जीता और बल्लेबीजी करने का निर्णय लिया. Mr.360 यानि एबी डिविलियर्स की हाफ सेंचुरा के दम पर अफ्रीकन टीम जैसे-तैसे 169 रनों तक पहुंच पाई. लेकिन जिस मैदान पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज पानी भरते नजर आ रहे थे उसी मैदान पर रनों की बाढ़ आई थी.
624 रनों की पार्टनरशिप
पहले ही दिन बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 10 रनों के अंदर ही अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने. दोनों के अपनी बल्लेबाजी से गेंद के धागे खोल दिए लेकिन अभी तो असली खेल बाकी ही था. आगे आपको बताते हैं कि कैसे गेंदबाद विकेटों के लिए तरसते नजर आए. दूसरे दिन दोनों बल्लेबाज जैसे पिच पर टिकने की कसम खाकर आए थे. अफ्रीकी टीम के हर गेंदबाज को मौका दिए लेकन सारे ही पूरी तरह से बेबस नजर आए.
दोनों बल्लेबाजों का 200
तीसरे दिन दोनों बल्लेबाजों ने डबल सेंचुरी ठोक दी और दोनों ने ही 250 रनों का आंकड़ा भी पार किया. लेकिन 287 रन के निजी स्कोर पर संगाकारा को एंड्रयू हॉल ने अपना शिकार बनाया. लेकिन दूसरे छोर से जयवर्धने आउट होने का नाम नहीं ले रहे थे. 374 रन के स्कोर पर एंड्रे नेल ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. दोनों बल्लेबाजों ने मिलाकर 78 चौके और 1 छक्का लगाया. साथ ही 624 रनों का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था.