
Internet Blackout: छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक आज हर कोई अपनी जिंदगी में इंटरनेट का यूज कर रहा है. चाहे बच्चों की पढ़ाई हो या ऑफिस का काम या फिर शॉपिंग करना हो या बैंक से जुड़ा काम हर चीज के लिए आज इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में क्या कभी आपने सोचा है की अगर पूरी दुनिया में एक साथ इंटरनेट ठप हो जाए तो क्या होगा? ऐसे में आपके मन में ख्याल आ रहा होगा की अगर इंटरनेट ठप हुआ तो पूरी दुनिया थम जाएगी लेकिन इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं की क्या ऐसा सच में हो सकता है की ये मात्र कल्पना है. दुनियाभर में इंटरनेट सेवा का एक साथ ठप हो जाए इसकी संभावना बेहद कम है, लेकिन ऐसा हो सकता है. आइए जानते हैं की किन स्थितियों में पूरी दुनिया का इंटरनेट एक साथ ठप हो सकता है.
ग्लोबर साइबर अटैक
मान लीजिए की दुनियाभर में एक प्लान्ड साइबर अटैक हो जाए, जिसकी वजह से रूट सर्वर्स, DNS सिस्टम या इंटरनेट एक्सचेंज पॉइंट्स पूरी तरह से तबाह हो जाए. ऐसे में पूरी दुनिया का इंटरनेट ठप पड़ सकता है. 2016 में हुए Dyn DDoS साइबर अटैक हुआ था जिसकी वजह से Twitter, Netflix और Reddit जैसी बड़ी वेबसाइट्स एक लंबे समय के लिए प्रभावित हो गई थी.
सौर तूफान के कारण
इसका दूसरा कारण सूरज से निकलने वाले सोलर स्टार्म हो सकते हैं, जिन्हें हिंदी में सौर तूफआन कहा जाता है. ये सौर घटनाएं धरती के मैग्नेटिक एरिया और इंटरनेट को तबाह कर सकते हैं, जिसकी चपेट में Starlink के सैटेलाइट्स आ सकते हैं,
टूट जाएं केबल
दुनिया भर में इंटरनेट समुद्र के नीचे बिछाएं गए मोटे-मोटे केबल की मदद से किया जाता है. ऐसे में मान लीजिए किसी कारणवश ऐसा होता है की ये केबल टूट जाते हैं तो भी दुनिया भर के इंटरनेट ठप हो सकता है, जिससे दुनिया के सारे काम रुक से जाएंगे.
वर्ल्ड वॉर भी हो सकता है कारण
मान लीजिए की ऐसा महौल बनता है की जिसकी वजह से दुनिया तीसरे वर्ल्ड वॉर के चपेट में आ जाए तो भी ऐसा जाता हो सकता है. ऐसे में दुनिया के इंटनेट सर्विस ठप हो सकती है, जिसका उदाहरण, यूक्रेन और रूस जंग के दौरान यूक्रेन में कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर बर्बाद हो जाने के कारण पूरा इंटरनेट सिस्टम तबाह हो गया था, जिसको स्टारलिंक सैटेलाइट की मदद से रिस्टोर किया गया था.
मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं
ऐसा पूरी तरह से होना तो मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं. इंटरनेट एक ऐसा सिस्टम है, जिस पर किसी एक देश का पूरा कंट्रोल नहीं होता. हालांकि, कुछ हालात ऐसे हो सकते हैं जहां किसी इलाके में इंटरनेट सेवा कुछ समय के लिए बंद हो जाए. इसका छोटा उदाहरण हम तब देखते हैं जब किसी रीजन में इंटरनेट बंद कर दिया जाता है.