
UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और 20 जून को इसका असर पूरे प्रदेश में दिखाई देगा। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कुछ जिलों में तेज गर्जना, बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
कहां-कहां जारी हुआ है Orange Alert?
मौसम विभाग के अनुसार, 20 जून को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर और संत रविदास नगर जैसे जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिससे साफ है कि लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।
इन जिलों में हुआ है Yellow Alert
वहीं प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, आगरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, झांसी, महोबा, ललितपुर समेत कई अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना है। यहां के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बिजली गिरने और तेज हवाओं की चेतावनी
प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बिजली गिरने और तेज गर्जना के साथ बारिश हो सकती है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे खुले में खड़े न हों और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
साथ ही बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ, आगरा जैसे जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
गर्मी से मिलेगी राहत लेकिन सतर्क रहना जरूरी
यह मौसम का बदलाव भीषण गर्मी से राहत तो देगा, लेकिन साथ ही सावधानी भी जरूरी है। तेज बारिश और हवा से जलभराव, पेड़ों के गिरने या बिजली के तारों से खतरा हो सकता है।
लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम अपडेट पर नजर रखें, बेवजह बाहर न निकलें और आवश्यकतानुसार सुरक्षा उपाय अपनाएं।